Indian Time

भाजपा नेता के घर से 10 पिस्टल, 111 कारतूस, 17 हथगोले मिले, नेताजी हुए गिरफ्तार |

मध्य परदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से देखा जा रहा है. एक के बाद एक कई राज वह बीजेपी नेताओ के खुले है पहले सेक्स स्कैंडल अब यह एक नया मामला सामने आया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीती गर्म हो गयी है.

फेसबुक पर वायरल हुआ बीजेपी नेता सपना राठी का 4.25 मिनट का पोर्न वीडियो

भोपाल समाचार के मुताबिक सेंधवा के हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता संजय यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा शनिवार को एसपी डीआर तेनिवार ने किया। 9 माह से फरार यादव पर पुलिस ने पहले 5 का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया था।

मोदी राज में एक और बैंक में हुआ हजारों करोड़ का घोटाला, मचा बबाल

कुख्यात बदमाश यादव पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, अवैध हथियार के मामले सहित 47 केस दर्ज हैं। दिसंबर 2019 माह के अंत में कलेक्टर अमित तोमर ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सेंधवा के संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई की थी।

मोदी सरकार को एक और झटका, IMF ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 फीसदी बताया

एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि कुख्यात बदमाश संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव निवासी सेंधवा मार्च 19 से सेंधवा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और नागलवाड़ी में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। यह आदतन अफराधी हैं, इस पर 47 अपराध दर्ज हैं। 1991 से अपराध जगत में सक्रिय यादव पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, अवैध हथियार, अड़ीबाजी जैसे संगीत अपराध दर्ज हैं।

2000 के सबसे ज्यादा नकली नोट गुजरात से जब्त, टॉप 10 राज्यों में 4 राज्य बीजेपी शासित

12 मार्च 19 को नागलवाड़ी थाना अंतर्गत बालसमुद चौकी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि ये हथियार उन्हें यादव ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिए थे, जिसके बाद 31 मार्च को तत्कालीन एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया के निर्देशन में एक टीम ने यादव के घर से हथियारों की खेप बरामद की थी।

गडकरी बोले, हिम्मत वाले लड़के अपना बिजनेस करते ना की सरकारी नौकरी करते

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो मामलों में यादव पास से 13 पिस्टल, 17 हथगोले व 116 कारतूस सहित धारदार हथियार जब्त किए थे। संजय नपाध्यक्ष बसंती यादव का बेटा है। भूटिया के अनुसार यादव के घर से 9 एमएम की 6 पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल, 7.62 एमएम 2 पिस्टल, 111 कारतूस और 17 देशी हथगोले बरामद हुए थे। दबिश के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था।

केरल, पंजाब के बाद MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में CAA के खिलाफ प्रस्ताव

गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता संजय यादव की मां बसंतीबाई यादव को भाजपा ने मैदान में उतारा था। संजय यादव का क्षेत्र में इतना खौफ है कि उसकी मां बसंतीबाई के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सका। एक-एक करके करीब एक दर्जन लोगों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और उसकी मां निर्विरोध चुनाव जीत गई थी।